नई दिल्ली, 25 जून। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI) की 25 जून को 4 बजे बैठक हो रही है। इसमें महारत्न कंपनी के बराबर पे- स्केल के अपग्रेडेशन की मांग को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: AIACE ने CIL प्रबंधन को दिया अल्टीमेटम, पे- स्केल अपग्रेडेशन नहीं किया तो आंदोलन
कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि NCWA- XI के क्रियान्वयन में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंडटरप्राइजेस (DPE) के ऑफिस मेमोरेंडम 24 नवम्बर, 2027 का घोर उल्लंखन किया गया है। पे- स्केल के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को ध्यान दिए बगैर कामगारों के नए वेतनमान को मंजूरी दे दी गई है। वेतन विसंगति की इस स्थिति के कारण कोयला अधिकारियों में असंतोष और रोष है।
आज की बैठक में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है, देखना होगा।
इसे भी पढ़ें: NCWA- XI @ Inside Story : CIL चेयरमैन ने DPE के जबड़े से 19% MGB को ऐसे निकाला बाहर
यहां बताना होगा कि कामगारों को 19 फीसदी एमजीबी का लाभ देने से वेतन ओवरलैपिंग की स्थिति निर्मित हो रही है। इसको लेकर कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आपत्ति दर्ज कराई थी। माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सीआईएल प्रबंधन के साथ बैठक कर महारत्न पे- स्केल पर सहमति बनाई थी। इस सहमति के आधार पर अपडेट पे- स्केल का प्रस्ताव सीआईएल ने 22 मई को कोयला मंत्रालय को भेजा गया है।