कोरबा (आईपी न्यूज)। कोल इंडिया लिमिटेड के 660 मिलियन टन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनुषांगिक कंपनियां उत्पादन में जोर शोर से जुटी हुई हैं। 12 मार्च प्रातः 6 बजे तक की स्थिति में सीआईएल के उत्पादन का आंकड़ा 543.38 मिलियन टन पर पहुंच गया। कंपनी अभी टारगेट से 116.62 मिलियन टन पीछे है। माना जा रहा है कि 31 मार्च तक 640 मिलियन टन का आंकड़ा पार हो जाएगा। इधर, सीआईएल की सबसे बड़ी उत्पादन कंपनी एसईसीएल में 12 मार्च प्रातः 6 बजे तक की स्थिति में 134.43 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया गया। एसईसीएल के समक्ष 170.50 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है। एसईसीएल की सबसे बड़ी खदान गेवरा ने उत्पादन का आंकड़ा 40 मिलियन टन पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गेवरा खदान 45 मिलियन के टारगेट का पार लेगी।
कंपनीवार उत्पादन (12 मार्च प्रातः 6 बजे तक की स्थिति में)
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
ईसीएल 53.50 45.95
बीसीसीएल 36.00 25.40
सीसीएल 77.00 58.52
एनसीएल 106.25 101.35
डब्ल्यूसीएल 56.00 50.21
एसईसीएल 170.50 134.43
एमसीएल 160.00 127.11
एनईसी 0.75 0.42
नोट: आंकड़े मिलियन टन में