कोरबा (आईपी न्यूज)। प्रेस कर्मचारी संघ, कोरबा ने प्रेस काम्प्लेक्स में होली मिलन का आयोजन किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा, सौहाद्र बढता है तथा संगठन मजबूत होता है। इस आयोजन में संघ के अध्यक्ष विवेक कौशल, सचिव संदीप केशरवानी, कोषाध्यक्ष जय मंगल राजवाड़े, संगठन प्रभारी वीपेंद्र साहू, कुसमुंडा इकाई अध्यक्ष भरत यादव, सदस्यगण नवधा चैहान, शिव चैहान, लक्ष्मी राठौर, विनोद सिन्हा, जय, रामा, रूपेंद्र साह,ू अशोक राजपूत, तपेश्वर साह,ू रायसिंह गोपी, दिलीप यादव आदि मौजूद थे।