प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। पीएम 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जाएंगे, जबकि 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान में रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी करीब 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों का दौरा करेंगे। वह 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जाएंगे, जबकि 8 जुलाई को पीएम तेलंगाना और राजस्थान में रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी करीब 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
PMO ने दी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी। पीएम मोदी 7 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इसके पश्चात् पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वह गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। फिर बाद में शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहां वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे और कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
वहीं पीएम मोदी 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वह राजस्थान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
पहले दिन जाएंगे यूपी और छत्तीसगढ़
गौरतलब हो, यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायपुर में लगभग 6,400 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उसी दिन वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी में वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
गोरखपुर दौरे पर पीएम मोदी का काफिला लगभग ढाई किलोमीटर तक सघन आबादी के बीच से गुजरेगा। इसलिए एयरफोर्स से गीताप्रेस तक जाने वाले पीएम के काफिले की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। इस दौरान गोरखपुर में सुरक्षा पुख्ता रखने के लिए आठ एसपी और तीन हजार पुलिस के जवान तैनात होंगे। इनमें प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा भी हो रही है। उल्लेखनीय है कि एसपीजी टीम ने मंगलवार को पीएम के रूट का निरीक्षण भी किया था।
8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का करेंगे दौरा
वहीं 8 जुलाई को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं सहित वारंगल, तेलंगाना में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बाद में, वह राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वहां 30 बिस्तरों वाला एक नया कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल भी समर्पित करेंगे।