सूडान की राजधानी खार्तूम के निकटवर्ती शहर-ओमदुरमैन के आवासीय इलाके में शनिवार सुबह हुए हवाई हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और कई दर्जन लोग घायल हैं।
सूडान के अर्धसैनिक बल- आर एस एफ ने हमले के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि इस हमले में तीस से अधिक लोग मारे गए हैं, कई मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई दर्जन लोग घायल हैं। आर एस एफ ने अपने समर्थकों से सैन्य कार्रवाई का संज्ञान लेने को कहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ताजा घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाओं से देश में गृहयुद्ध फैल सकता है जिसका असर पूरे क्षेत्र पर पडेगा। उन्होंने दोनों पक्षों से संघर्ष विराम और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
सूडान में इस वर्ष अप्रैल में सशस्त्र बलों और आर एस एफ के बीच शुरू हुए संघर्ष में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और राजधानी खार्तूम के कुछ इलाके युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गए हैं।