कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोल इंडिया और इसकी अनुषांगिक कंपनियों में नियोजित ठेका कामगारों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। सीआईएल के श्रम शक्ति व औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक एके चौधरी के हस्ताक्षर से 12 मार्च को इस आशय का आदेश जारी हुआ है। ठेका श्रमिकों को यह चिकित्सा सुविधा कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों के अस्पतालों एवं डिस्पेंसरीज में निःशुल्क मिलेगी। इस लाभ में स्वास्थ्य परीक्षण सहित दवाइयां, पैथोलॉजी जांच तथा सर्जिकल ट्रीटमेंट भी शामिल है। ठेका श्रमिकों को नियमित कर्मचारियों की तरह रेफर की सुविधा नहीं मिलेगी।