वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सुरक्षा विभाग ने खदानों में सुरक्षा के चाक चौबंद को और सुदृढ़ करने तथा संचालन सुनिश्चित करने हेतु मॉक ड्रिल की गई ।
मॉक ड्रिल में मुख्य रूप से WCL मुख्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से WCL के कमान क्षेत्रों में आपातकालीन परिस्थित उत्पन्न करवाते हुए, जैसे चोरों का खदान परिसर में अचानक घुसना या कोई अप्रिय घटना जैसे अपराध आदि होने की परिस्थिति को अस्वाभाविक रूप से उत्पन्न करते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को ऐसी चुनौतियों से लड़ने हेतु घटना स्थल पर पहुंचने तथा कानूनी कार्यवाही करने हेतु, समय की सीमित उपलब्धता से समीक्षा की गई।
WCL क्षेत्रों की सुरक्षा टीमों ने सुदृढ़ संचालन का परिचय देते हुए अपने कार्य का निष्पादन संपूर्ण एकाग्रता, तीव्रता और नैतिकता से पूर्ण किया।
ऐसी ड्रिल WCL में समय समय पर की जाएंगी ताकि सुरक्षा विभाग कोयला खदानों की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत कर सके।
इस सम्पूर्ण कार्यव्यवस्था को WCL में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी ले. कमा. विक्रांत मलहन के पर्यवेक्षण में संपन्न किया गया । इस कार्य प्रक्रिया में मुख्य भूमिका श्री विशाल भोंसले तथा श्री चैतन्य की रही।