बिलासपुर, 26 जुलाई। बिलासपुर स्थित एसईसीएल (SECL) मुख्यालय भवन में कम्पनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक (37th Annual General Meeting) सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, डा. प्रेम सागर मिश्रा सीएमडी एसईसीएल, डा. बी. वीरा रेड्डी डायरेक्टर टेक्निकल सीआईएल, बीपी दुबे कम्पनी सचिव कोल इंडिया लिमिटेड सहित एसईसीएल के कार्यकारी निदेशकगण एसके पाल निदेशक तकनीकी (संचालन) जी. श्रीनिवासन निदेशक (वित्त) एसएन कापरी निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) स्वप्निल सुधांशु कम्पनी सचिव एसईसीएल तथा एसईसीएल के स्वतंत्र निदेशक डा. श्याम अग्रवाल एवं एड्वोकेट गजानन डी. असोले उपस्थित रहे। बैठक में स्टेट्युटरी आडिटर एवं सेक्रेटेरियल आडिटर वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।