नई दिल्ली, 30 जुलाई। बड़े राज्योें की श्रेणी में उत्तर प्रदेश ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति (Power Supply) करने के मामले में सबसे फिसड्डी है। उत्तर प्रदेश (UP) में ग्रामीण उपभोक्ताओं को बीते पांच साल में औसतन 16.91 घण्टे ही बिजली मिल सकी है।

27 जुलाई को लोकसभा में एक सवाल का विद्युत मंत्री आरके सिंह ने लिखित जवाब प्रस्तुत किया था। इसमें वित्तीय वर्ष 2018- 19 से 2022- 23 तक राज्यवार ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के घण्टेवार आंकड़े बताए गए हैं। इसके अनुसार बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्र को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।

इस मामले में पूरे देश में सबसे बेहतर स्थिति महाराष्ट्र की है। पश्चिम बंगाल की स्थिति उत्तर प्रदेश के मुकाबले काफी अच्छी है।

यहां बताना होगा कि विद्युत (उपभोक्ता अधिकार) नियम 2020 के तहत उपभोक्ताओं को राज्यों की वितरण कंपनियों द्वारा 24 घण्टे और सातों दिवस बिजली की आपूर्ति की जानी है। देखें राज्यवार उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति के आंकड़े:

  • Website Designing