मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिन के दौरान देश के पूर्वी, उत्तरपूर्वी और पूर्व मध्य भाग में तेज और बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान हैं।
विभाग ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले के दांता रामगढ में सबसे अधिक 17 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। बिहार के औरंगाबाद में 16, पश्चिम बंगाल के माथाभांगा और घुघुमारी में 14 और झारखंड के लातेहार बालूमट तथा ओडीशा के कंधमाल जिले के बालीगुडा में 13 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और ओडीशा में कल बहुत तेज वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर कल हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ और बिहार, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में कल मध्यम से तेज वर्षा होने का अनुमान है।