फ्रांस ने अपने यहां अध्ययन कर रहे भारतीय विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों को प्रोत्साहन के लिए एक नई पहल की है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक समझ और दीर्घकालिक मित्रता को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फ्रांस के बैस्टिल दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस का दौरा किया था। फ्रांसीसी दूतावास की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने वर्ष 2030 तक भारत से तीस हजार छात्रों को फ्रांस में पढाई करने सुविधा देने की घोषणा की है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह फ्रांस में स्नातकोत्तर करने वाले भारतीय छात्रों को दो वर्ष के अध्ययन उपरांत कार्य वीजा के दौरान फ्रांस में काम करने और पेशेवर विकल्प तलाशने का अवसर प्रदान करता है।