कोलकाता, 09 अगस्त। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) मुख्यालय में NCWA- XI के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाई पॉवर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में ठेका कामगारों की वेतन वृद्धि पर निर्णय लिया गया है। वेतन वृद्धि का सीआईएल और उसकी अनुषांगिक कंपनियों में खनन कार्यों में लगे लगभग 65,000 ठेकेदारों के श्रमिकों को लाभ होगा।
इसे भी पढ़ें: SECL सीएमडी डा. पीएस मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी
बैठक में ठेका कामगारों के वेतन में करीब 389 रुपये बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। इसके मुताबिक अब ठेका कर्मियों को न्यूनतम 1176 रुपये व अधिकतम 1266 रुपये प्रतिदिन का बेसिक होगा। इसके साथ ही, उन्हें बेसिक में वीडीए की बढ़ोतरी जोड़ कर वेतन का भुगतान किया जायेगा। वर्तमान बेसिक जोड़ने पर ठेका कर्मियों को न्यूनतम 1431 व अधिकतम 1550 रुपया प्रतिदिन मिलेगा। नौ अगस्त से उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। बताया गया है कि कोल सेक्टर के ठेका कामगारों को भारत सरकार द्वारा हर छह माह यानी अप्रेल एवं अक्टूबर में की जाने वाली वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Coal India Q1 Results : NCWA- XI ने घटाया 10 फीसदी मुनाफा
इस बैठक में सीआईएल प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों सहित बीएमएस से दिलीप मुरलीधर, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रमेन्द्र कुमार, सीटू से मिथिलेश सिंह सम्मिलित हुए। इससे पहले एपेक्स जेसीसी (Apex JCC) की बैठक होनी थी, लेकिन सीआईएल चेयरमैन के नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।