कोरबा, 17 अगस्त। एसईसीएल, गेवरा (SECL Gevra) क्षेत्र द्वारा अपने आस-पास के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के 12 शासकीय हाई स्कूल एवं 15 शासकीय हायर सेकेंडरी, कुल 27 शासकीय विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के कुल 79 टॉपर विद्यार्थियों (बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में) को सीएसआर (CSR) मद से 5- 5 हज़ार Rs की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित गया।
गेवरा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस.के. मोहंती ने टॉपर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 5000 का चेक एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
उक्त कार्यक्रम में गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) एच.के. साहा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस. परिड़ा, नोडल ऑफिसर (सीएसआर), गेवरा क्षेत्र (डॉ.) सुरेश चौधरी एवं उपप्रबंधक(कार्मिक/एचआर) रमा चक्रवर्ती उपस्थित रहें। सभी टॉपर विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।