नई दिल्ली, August 20, 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ चुनावी माहौल गर्म हो चुका है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है. वहीं 2024 के पीएम फेस को लेकर भी देश में सियासी दंगल जोरों पर है. NDA के मुकाबले बनें गठबंधन INDIA में पीएम मोदी के मुकाबले 2024 का चेहरा कौन होगा, ये सवाल भी इस वक्त बेहद अहम हो चला है.
देश के इस सियासी माहौल में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे के नतीजों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले की संभावना है. राज्य की जनता ने साथ ही ये भी बताया कि उनकी प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद कौन हैं.
इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के मंत्रालय में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाला आया सामने
छत्तीसगढ़ में अबकी बार किसकी सरकार?
इस ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से कांग्रेस को 46 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा 48- 54 सीटें मिलने की संभावना है बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 35- 41 सीटें और अन्य को 13 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 0- 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.
मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद कौन?
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद को लेकर भी जनता से सवाल किया गया. सर्वे में शामिल लोगों में से 49 प्रतिशत ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पहली पसंद बताया 24 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह को अपनी पसंद करार दिया. जबकि 13 प्रतिशत ने टीएस सिंहदेव और 14 प्रतिशत ने अन्य को अपनी पसंद बताया.
छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज से कितना खुश हैं लोग
सर्वे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? इसपर 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सरकार के कामकाज से बहुत संतुष्ट हैं. 34 प्रतिशत कम संतुष्ट और 23 प्रतिशत लोग सरकार के काम से असंतुष्ट हैं. जबकि एक प्रतिशत ने पता नहीं कहा.
सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट ?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर भी जनता का मूड जानने की कोशिश की गई सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने कहा कि वे सीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 32 प्रतिशत ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं वहीं 20 प्रतिशत ने असतुष्ट और 2 प्रतिशत ने पता नहीं कहा
राज्य का सबसे बड़ा मुद्दा क्या?
छत्तीसगढ़ की जनता से राज्य के सबसे बड़े मुद्दे को लेकर भी सवाल पूछा गया सर्वे में शामिल लोगों में से 30 प्रतिशत ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है 26 प्रतिशत लोगों ने महंगाई. 10 प्रतिशत ने कमाई 8 प्रतिशत ने भ्रष्टाचार और 26 प्रतिशत ने अन्य को बड़ा मुद्दा बताया.
इसे भी पढ़ें: Chandrayaan- 3 : इसरो ने बताया लेंडर माड्यूल 23 अगस्त को चांद की सतह पर कितने बजे रखेगा कदम
पीएम की पहली पसंद कौन?
ओपिनियन पोल में छत्तीसगढ़ के लोगों से पीएम की पहली पसंद को लेकर भी सवाल किया गया. इसके जवाब में 62 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपनी पहली पसंद बताया. वहीं 20 प्रतिशत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 6 प्रतिशत ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, 3 प्रतिशत ने यूपी के सीएम योगी का नाम लिया. 9 प्रतिशत ने अन्य को चुना.
मोदी-राहुल में से किसे चुनेंगे डायरेक्ट पीएम
छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल में ये भी सवाल किया गया कि मोदी- -राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे? इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए. सर्वे में शामिल लोगों में से 71 प्रतिशत ने पीएम मोदी को चुना और 24 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया वहीं 4 प्रतिशत ने कहा कि दोनों नहीं और एक प्रतिशत ने अन्य का नाम लिया.
पीएम मोदी के कामकाज पर क्या बोली जनता?
इस ओपिनियन पोल में पीएम मोदी के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया सर्वे में शामिल लोगों में से 64 प्रतिशत ने कहा कि वे पीएम के काम से बहुत संतुष्ट हैं जबकि 16 प्रतिशत ने कम संतुष्ट, 15 प्रतिशत ने असंतुष्ट कहा 5 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया. I
रमन सिंह को लेकर भी पूछा सवाल
इस सर्वे में सवाल किया गया कि विपक्ष में रमन सिंह के कामकाज से कितना सतुष्ट है? सर्वे में शामिल लोगों में से 31 प्रतिशत ने कहा कि बहुत संतुष्ट है जबकि 25 प्रतिशत ने कम सतुष्ट, 29 प्रतिशत ने असंतुष्ट और 15 प्रतिशत ने पता नही कहा.
बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान पर सवाल
सर्वे में पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान का फैसला सही या गलत? इसपर सर्वे में शामिल लोगों में से 58 प्रतिशत ने इस फैसले को सही बताया. जबकि 28 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के फैसले को गलत करार दिया. 14 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.
ये रहे सर्वे के कुछ अन्य सवाल
इसके अलावा सर्वे में पूछा गया कि भूपेश बघेल के खिलाफ भतीजे विजय बघेल को उतारकर क्या बीजेपी ने सीएम को घर में ही घेर दिया है? सर्वे में शामिल लोगों में से 46 प्रतिशत ने हां में जवाब दिया, जबकि 43 प्रतिशत नहीं कहा. 11 प्रतिशत ने अपने जवाब में पता नहीं कहा. बता दें कि, बीजेपी ने कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है.
इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति का किया ऐलान, सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित सचिन पायलट भी शामिल
मध्य प्रदेश को लेकर भी किया सर्वे
छत्तीसगढ़ के ओपिनियन पोल के साथ-साथ मध्य प्रदेश का त्वरित सर्वे भी किया गया. इसमें 1964 ने हिस्सा लिया. इसमें सवाल किया गया कि एमपी में 39 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के ऐलान का फैसला सही या गलत? सर्वे में शामिल लोगों में से 56 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के फैसले को सही बताया जबकि 28 प्रतिशत ने इसे गलत करार दिया वहीं 16 प्रतिशत ने पता नहीं कहा.
मध्य प्रदेश के त्वरित सर्वे में ये भी सवाल किया गया कि क्या एमपी में 39 सीटों पर अभी ही उम्मीदवारों का ऐलान कर क्या बीजेपी ने शुरुआती बढ़त बना ली है? सर्वे में शामिल लोगों में से 45 प्रतिशत मानना है कि बीजेपी शुरुआती बढ़त बना ली है. जबकि 47 प्रतिशत ने कहा कि ऐसा नहीं है. वहीं 8 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. ये सर्वे 18 जुलाई से 19 अगस्त तक किया गया है. इस सर्वे में 7 हजार 679 लोगों से बात की गई है. सर्व के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.