नागपुर, 22 अगस्त: कोल इंडिया (CIL) के वरीय सलाहकार (सुरक्षा), एके पटेरिया (IPS) ने नागपुर स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) का सुरक्षा निरीक्षण दिनांक 20 से 23 अगस्त तक किया।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में नई सुरक्षा प्रणाली, आधुनिक तकनीकी के प्रयोग, खदानों में सुरक्षा के रख-रखाव, विभिन्न नीतियां एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर अपना दौरा WCL के उमरेड, चंद्रपुर, बल्लारपुर एवं माजरी क्षेत्रों की विभिन्न खदानों, कांटा घरों, मैगजीन आदि में किया।
श्री पटेरिया ने सर्वप्रथम सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान SDC का मुआयना एवं प्रशिक्षु वर्ग से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने प्रशिक्षकों से विभिन्न कार्यप्रणाली पर जानकारी भी प्राप्त की। सुरक्षा विभाग द्वारा वरीय सलाहकार को दिनांक 21 अगस्त 2023 को सम्मान गार्ड प्रदान किया गया।
श्री पटेरिया ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की उमरेड खदान का निरीक्षण भी किया। इसके बाद, वरीय सलाहकार ने नागपुर मुख्यालय स्थित कार्यालय में कंपनी के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए के सिंह तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मेहतरे से औपचारिक मुलाकात एवं सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की।
दौरे के दौरान श्री पटेरिया ने नागपुर के पुलिस अधिक्षक (ग्रामीण) विशाल आनंद, भा.पु.से तथा पुलिस अधीक्षक, चंद्रपुर रविंद्रसिंह परदेसी, भा.पु.से से सुरक्षा संबंधित गतिविधियां जैसे प्राथमिकी दर्ज विवरण, अनाधिकृत कोयला व्यापार, लोहा चोरी आदि पर अंकुश लगाने संबंधित विस्तृत वार्तालाप किया।
श्री पटेरिया इससे पूर्व भारतीय पुलिस सेवा में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे। इस दौरे में उनके साथ वेकोलि के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ले.क विक्रान्त मलहन तथा कोल इंडिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी मेजर ए.पी सिंह एवं मुख्य प्रबंधक (ई एंड टी) श्री रेड्डी नभी साथ रहे तथा सभी क्षेत्रों का दौरा कर उनके द्वारा प्रदान दिशा निर्देश एवं सुचारू गतिविधियों का मुआयना किया।