कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरोना वायरस कोविड-19 के व्यापक प्रकोप से निपटने के लिए 100 करोड़ रुपए का कोष स्थापित करने के निर्णय के बाद वेदांता ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को वन टाइम इंश्योरेंस से भी कवर करने फैसला लिया है। यहां बताना होगा कि वेदांता के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना महामारी से निपटने 100 करोड़ रुपए खर्च की बात कही है। इस फंड का उपयोग वेदांता समूह की कंपनियों के दायरे में आने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और ठेका कामगारों को राहत पहुंचाने में किया जाएगा। इसी तरह सब्जी विक्रेताओं, चाय के ठेले जैसे छोटे व्यवसाय करने वालों की आजीविका में मदद की जाएगी। इसके अलावा संयंत्रों के आसपास निवासरत समुदाय को स्वास्थ्यगत लाभ दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर वेदंाता द्वारा फंड में और बढ़ोतरी की जाएगी। दूसरी ओर यह भी कहा गया है कि अस्थायी कामगारों सहित किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी।

  • Website Designing