ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 103 चीनी युद्धक विमान ताइवान के आस-पास चक्‍कर लगाते देखे गए। ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इनमें से चालीस विमानों ने ताइवान और चीन के बीच की प्रतीकात्‍मक मध्‍य रेखा पार की।

ताइवान एक स्‍वशासी द्वीप है जिस पर चीन अपना दावा करता रहा है। चीन की सेना नियमित रूप से ताइवान के दक्षिण और पश्चिम जल क्षेत्र के ऊपर अपना विमान भेजती रही है। चीन ने ताइवान के निकट वायु और जल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैन्‍य अभ्‍यास किया है। चीन की यह हरकत उकसाने वाली कार्रवाई मानी जा रही है।

  • Website Designing