रायपुर। विधानसभा ने राज्य के एक लाख करोड़ रुपए के विनियोग और बजट डिमांड को पारित कर दिया। कोरोना संकट के चलते विनियोग और विभागों के बजट डिमांड पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसे गिलोटिन के जरिये पास किया गया। गिलोटिन का मतलब यह होता है कि बिना चर्चा के बजट पारित किया जाता है। आज कोरोना के कारण प्रश्नकाल भी नहीं हुआ। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की बाद विधानसभा की कार्रवाई चालू हुई। सबसे पहले सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने गिलोटिन के जरिये बजट पास करने का प्रस्ताव रखा और सदन ने इसे पास कर दिया। इसी तरह विधानसभा के आधे से भी कम अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया है।
source : HariBhoomi