नई दिल्ली, 27 सितम्बर। बुधवार को नई दिल्ली में कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन और पांचो यूनियन एचएमएस, बीएमएस, सीटू, इंटक, एटक नेताओं की वार्ता हुई।
इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट जाने वाले अफसरों के साथ CIL प्रबंधन ने की वार्ता, इंक्रीमेंट देने और E- 1 को खत्म करने पर हुई चर्चा
बताया गया है कि सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने आश्वासन दिया कि वे NCWA- XI को लेकर भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि हाईकोर्ट में प्रबंधन भी अपना पक्ष मजबूती से रखेगा। बताया गया है कि चेयरमैन ने कहा है कि मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : झरिया मास्टर प्लान: सतही आग को कम करने 77 से 27 स्थानों की पहचान की गई
प्रबंधन से मिले आश्वासन श्रमिक संगठनों ने 5, 6, 7 अक्टूबर की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। सीआईएल प्रबंधन इस बीच कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाता है तो 12 अक्टूबर से तीन दिवसीय हड़ताल होगी।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा हड़ताल स्थगित की जारी की गई सूचना (ऑडिया में) :