नागपुर, 20 अक्टूबर। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तारतम्य में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने नागपुर महानगर पालिका के अवर आयुक्त डॉ. सुनील लहाने से भेंट की तथा वेकोलि द्वारा सतर्कता जागरूकता (vigilance awareness) के संबंध में किए कार्यों से अवगत कराया। भेंट के दौरान उन्होंने सरकारी संस्थानों में ‘निवारक सतर्कता’ को सुदृढ़ करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर नागपुर महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनीष सोनी तथा वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पूर्व, वेकोलि के क्षेत्रों में जनहित प्रकटीकरण और सूचनादाताओं की सुरक्षा (च्नइसपब प्दजमतमेज क्पेबसवेनतम ंदक च्तवजमबजपवद व िप्दवितउमत) (च्प्क्च्प्) संकल्प पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे विशेष तौर पर उपस्थित रहे तथा कर्मियों से सीधा संवाद कर उन्हें च्प्क्च्प् के विषय में अवगत कराया।
सतर्कता जागरूकता के तारतम्य में वेकोलि के कर्मियों में क्षमता निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में दिनांक 30.10.2023 से 5.10.2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु जनसामान्य को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान वेकोलि के साथ-साथ नागपुर तथा वेकोलि के सभी क्षेत्रों के विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।