हाल ही में अक्षय कुमार अभिनीत मिशन रानीगंज मूवी (Mission Raniganj)रिलीज हुई है। इस मूवी को लेकर एसईसीएल (SECL) सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा की पत्नी एवं श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा ने समीक्षा लिखी है, जिसे उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। पोस्ट शब्दशः प्रस्तुत है:
“Salute to mine Warriors !!
देश को गति और शक्ति देने एवं देश वासियों के चेहरे और हर घर को रौशन करने के लिए….प्रकृति के विपरीत काम करने और फिर उस प्रकृति को सहेजने में लगे कोल इंडियंस योद्धा की जीवनी-सी है ये फ़िल्म …..
भावनाओं के रोलरकोस्टर जिसमें छूटने, अकेला कर दिए जाने का गहरा बोध , विपरीतभावात्मक तनाव, दृश्य दशहत से भरे, उनींदी रातें, अपने साथ काम कर रहे साथियों को खोने का डर, संसाधनों के सीमित होने , गहन आत्म-संघर्ष, परिवार में भरते असुरक्षा भाव, तालमेल और शब्दों से परे की समझदारी से न खत्म होती चुनौतियों से जीतते जाने की आदत …..ऐसे ही तो हैं हमारे कोल इंडियंस योद्धा…
फ़िल्म एक व्यक्ति पर तो है लेकिन वह एक व्यक्ति की कथा नहीं है। ऐसा लग रहा था की यह हम कोल इण्डियन के ज़िंदगी का कोलाज है, जब हम देख रहे थे।
जय कोल इंडिया के नारों के बीच स्वाभिमान से उठा माथा और ख़ुशी के आँसू और सैल्यूट कर रहे थे हाथ, हर अपने कोल इंडिया के सदस्यों को !
#Proud coal Indian
#Salute to mine warriors “