कोरबा (आईपी न्यूज)। अपने कोयला उत्पादन लक्ष्य का पीछा करते हुए एसईसीएल नित नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है, परंतु 27 मार्च को एसईसीएल द्वारा किए गए कार्य की कोई मिसाल नहीं। इस एक दिवस में एसईसीएल द्वारा एक मिलियन टन कोयला उत्पादन किया गया। यह अभूतपूर्व है। आज तक भारत की किसी कोयला कंपनी द्वारा ऐसा कीर्तिमान हासिल नहीं किया गया। इस नए कीर्तिमान से एसईसीएल में नए आत्मविश्वास का संचार हुआ है।
एसईसीएल हमेशा से ही कोल इंडिया की सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी रही है। कोल इंडिया के उत्पादन का लगभग एक चैथाई हिस्सा एसईसीएल द्वारा किया जाता है। ऐसे में एसईसीएल अपनी जिम्मेदारी भली-भांति निभाती हुई नजर आती है।
हाल ही के कोरोना कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया, परंतु कोयला उत्पादन सेवा आवश्यक सेवा होने की स्थिति में एसईसीएल के कोयला कर्मी अपने कार्य में जुटे रहे। वह सब यह समझ सकते हैं कि कोयला उत्पादन में कमी होने से बिजली आपूर्ति में असर पड़ सकता है। देश के हित को सर्वोपरि रखते हुए एसईसीएल के सभी खनिक अपने कार्य को निभा रहे हैं। सावधानी बरती जा रही है और काम भी पूरा किया जा रहा है। 27 मार्च को किया गया कोयला उत्पादन इसी जिम्मेदारी का सूचक है।
एसईसीएल के एक दिवस में एक मिलियन टन कोयला उत्पादन के इस नए रिकॉर्ड पर एपी पण्डा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ने सभी को बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि एसईसीएल अपने प्रयत्नों से हर घड़ी देश के हित में कार्यरत रहेगा।
खदान उत्पादन (टन में)
बैकुंठपुर 9,500
भटगांव 7,500
बिश्रामपुर 2,530
चिरमिरी 10,501
हसदेव 6,500
जेएंडके 9,008
जोहीला 4,030
सोहागपुर 27,000
गेवरा 3,15,088
दीपका 2,40,089
कुसमुण्डा 2,86,020
कोरबा 8,795
रायगढ़ 74,965
कुल 10,01,526