कोरबा, 10 नवम्बर। शुक्रवार की दोपहर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट पहुंचे। वे व्यू पॉइंट गए तथा माइन प्लान के ज़रिए खदान के कार्यसंचालन का अवलोकन किया।
इसे भी पढ़े: SECL : सीएमडी डा. मिश्रा ने गेवरा व दीपका मेगा प्रोजेक्ट का किया दौरा, उत्पादन पर जोर
डा. मिश्रा ने कैट शॉवेल पैच, नीलकंठ, बरकुटा पैच का जायला लिया तथा खनन गतिविधियों का अवलोकन लिया। डिस्पैच के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के तृतीय चरण अंतर्गत कुसमुंडा में विकसित किए जा रहे इन-पिट बेल्ट कन्वेयर की प्रगति को भी देखा।
उन्होंने मेगा प्रोजेक्ट में जल छिड़काव के लिहाज़ से विकसित किए जा रहे उच्च क्षमता के वाटर रिजर्वायर की कार्य के प्रगति का निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़े: कोयला खदान भविष्य निधि संगठन हुआ ऑनलाइन
सीएमडी डॉ मिश्रा ने एरिया के कार्यसंचालन की समीक्षा करते हुए दैनिक कोयला उत्पादन में वृद्धि हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा साथ रहे।