केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए वर्ष 2024 की छुट्टियों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में सभी गजेटेड हॉलिडे सेलिब्रेशन फेस्टिवल और ओरिजिनल त्योहारों को जगह दी गई है। छुट्टियों की इस लिस्ट में गजेटेड ऑप्शनल और कंपलसरी छुट्टियों को शामिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को 17 गजेटेड छुट्टियां मिलती हैं। इसके अलावा उन्हें कई ऑप्शनल छुट्टियां भी दी जाती है। इस ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक वर्ष 2024 में दिल्ली और नई दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के सभी अधिकारियों को आदेशानुसार दी गई छुट्टियों पर अवकाश दिया जाएगा। कर्मचारियों को दो ऑप्शनल छुट्टियों को चुनने की सुविधा भी दी जाएगी।
यहां बताना होगा कि ऑप्शनल छुट्टी में होली, जन्माष्टमी, रामनवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी मकर संक्रांति, रथ उत्सव, ओणम, पोंगल, बसंत पंचमी, बैसाखी, गुड़ी पड़वा, छठ पूजा और करवा चौथ शामिल है।
ये हैं अनिवार्य छुट्टियां
गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, क्रिसमस, दशहरा, दिवाली, गुड फ्राइडे, गुरु नानक जयंती, ईद, ईद उल जुहा, महावीर जयंती, मुहर्रम, ईद ए मिलाद, की छुट्टी कर्मचारियों को दी जाएगी।