कोरबा, 23 नवम्बर। भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी ((DGF & SS) चन्द्र प्रकाश गोयल तथा कोल इंडिया (CIL) के चेयरमैन पीएम प्रसाद का एसईसीएल के मेगा प्राजेक्ट गेवरा आगमन हुआ है।
एसईसीएल, गेवरा पहुंचने पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, गेवरा जीएम एसके माहंती ने दोनों उच्च अधिकारियों का अभिवादन किया। डीजीएफ एवं चेयरमैन द्वारा गेवरा हाउस में समीक्षा बैठक की ली जा रही है। वे गेवरा एवं अन्य खदानों का भी अवलोकन करेंगे।
बताया गया है कि डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी चन्द्र प्रकाश गोयल तथा कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद का आगमन भू अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों को लेकर हुआ है। फॉरेस्ट क्लीयरेंस, बसाहट, मुआवजा आदि विवाद बने हुए हैं।