कोरबा, 23 नवम्बर। भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल फारेस्ट व स्पेशल सेक्रेटरी (Director General of Forest & Special Secretary) चन्द्र प्रकाश गोयल तथा कोल इंडिया (CIL) के चेयरमैन पीएम प्रसाद का गुरुवार को एसईसीएल (SECL) आगमन हुआ।

उन्होंने एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा एवं कुसमुंडा माइंस का दौरा किया और खनन गतिविधयों को देखा। खदान विस्तार को लेकर भूमि अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली गई। फॉरेस्ट क्लीयरेंस, बसाहट, मुआवजा आदि को लेकर भी डीजीएफ ने एसईसीएल के अधिकारियों से जानकारी ली। श्री गोयल ने एसईसीएल द्वारा किये गए वनीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

डीजीएफ के साथ अतिरिक्त महानिदेशक (एफसी) एसपी यादव भी दौरे पर पहुंचे थे। इसके पहले चन्द्र प्रकाश गोयल तथा कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने गेवरा हाउस में समीक्षा बैठक ली। दौरे के दौरान एसईसीएल के सीएमडी डा. पीएस मिश्रा तथा एसईसीएल के अन्य अधिकारी साथ रहे।

 

  • Website Designing