बिलासपुर, 29 नवम्बर। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) के कार्यकारी निदेशक (रेलवे समन्वय) रमाकांत सिंह एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र (SECL Raigarh Area) के दो दिवसीय दौरे पर रहे।
अपने दौरे के पहले दिन, 27 नवम्बर को श्री सिंह ने एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र पहुंचकर सीईआरएल रेल कॉरिडोर परियोजनाओं (Rail Corridor Projects) की समीक्षा की। एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सीईआरएल रेल परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया गया। श्री सिंह द्वारा घरघोड़ा जंक्शन पहुंचकर कोल लोडिंग एवं बरौद खदान से लगे एफ़एमसी के तहत निर्माणाधीन साइलो के बारे में जानकारी ली गई।
दौरे के दूसरे दिन रमाकांत सिंह ने रायगढ़ क्षेत्र की छाल खदान का दौरा किया। व्यू पॉइंट से उन्होने खनन गतिविधियों का जायजा लिया एवं माइन प्लान के जरिए खदान के बारे में जाना। श्री सिंह के रायगढ़ दौरे पर सीईआरएल एवं सीईडबल्यूआरएल के सीईओ रवि वल्लुरी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र डॉ हेमंत शरद पांडे सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी सर के साथ रहे।