नागपुर, 01 दिसम्बर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में भूविस्थापितों को शिक्षा के आधार पर रोजगार प्रदान किया गया है। शुक्रवार को डब्ल्यूसीएल मुख्यालय मं आयोजित एक समारोह में 75 भूविस्थापितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह समारोह सीएमडी मनोज कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में निदेशक (कार्मिक) जेपी द्विवेदी, नदेशक तकनीकी (परि/यो) एके सिंह, कोयला श्रमिक सभा अध्यक्ष एवं संचालन समिति सदस्य शिवकुमार यादव, ब्रिजेश सिंह सहित अन्य संगठनों के संचालन समिति के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एचएमएस से सम्बद्ध कोयला श्रमिक सभा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव द्वारा भूविस्थापितों को शिक्षा के आधार पर नौकरी प्रदान किए जाने की मांग निरंतर उठाई जा रही थी।
समारोह में WCL संचालन समिति के सदस्य सी. जे. जोसेफ़, आशीष मूर्ति, ब्रिजेश सिंह, जी. रमण्णा, एस. आर. गबाले विशेष रूप से उपस्थित रहे। CMD मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी के WCL परिवार में सम्मिलित होने से निश्चित ही खनन कार्यों को बल मिलेगा। उन्होंने आने वाले समय के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के आरंभ में पी नरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक/मानव संसाधन विकास) ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर संचालन समिति की ओर से शिवकुमार यादव ने अपनी बात रखी। समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी बढ़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विवेक सिंह, प्रबंधक (औद्यो. सं.) ने किया ।