बिलासपुर, 18 दिसम्बर। सोमवार को क्षेत्रीय दौरे के तहत दूसरे दिन एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एसएन कापरी हसदेव क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने हसदेव क्षेत्र की सभी खदानों का जायज़ा लिया।

इसे भी पढ़ें: कोयला खनन में ये दो चुनौतियों सरकार को कर रही परेशान, मंत्री ने बताया, इससे कैसे निपट रहे

विशेष रूप से वे-ब्रिज निरीक्षण किया एवं क्षेत्र के उत्पादन-उत्पादकता को लेकर एक समीक्षा बैठक ली एवं इसमें अभिवृद्धि के निर्देश दिए। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र संजय कुमार मिश्रा एवं एसईसीएल मुख्यालय से प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक (खनन)/तकनीकी सचिव, निदेशक (संचालन सह योजना/परियोजना) के साथ रहे।

इसे भी पढ़ें: कोल ब्लॉक्स की नीलामी के 9वें दौर का 20 को होगा शुभारंभ, इन राज्यों की 26 खदानों के लिए लगेगी बोली

इसके पहले रविवार को एसएन कापरी ने जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कोतमा की विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया था। वे बरतराई भूमिगत खदान, अमाडाण्ड खुली खदान एवं भद्रा भूमिगत खदान गए एवं गोविन्दा साइडिंग का उदघाटन भी किया।

  • Website Designing