कोरबा (आईपी न्यूज़)।एसईसीएल कोरबा के मानिकपुर एरिया को वित्तीय वर्ष 2019- 20 में 49 लाख टन कोल् उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। विपरित परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में ओबीआर 89.97 लाख क्यूबिक मीटर एवं 48.71 लाख टन का कोल् डिस्पैच किया गया। मानिकपुर लगतार 6 वर्षों से कोल उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर रहा है।
महाप्रबंधक मानिकपुर इलियास हुसैन ने मानिकपुर के कार्य संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी एवं अधिकारीयों की लगन एवं परिश्रम का प्रतिफल है। सभी बधाई के पात्र हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगले वर्ष भी इसी तरह जो भी लक्ष्य दिया जाएगा वो आप सभी के सहयोग से पूरा करेंगे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुख, यूनियन प्रतिनिधि मुख्य प्रबंधक (खनन) मनोज कुमार, एल बी देवांगन, मुख्य प्रबंधक (ई/एम) एच के गुप्ता, सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह, वरि प्रबंधक उत्खनन डी के सिंह, सिविल विभाग प्रभारी सुधीर पांडेय, उपप्रबंधक कार्मिक विनोद सिंह आदि को बधाई दी है।