अरब सागर में इस्राइल से संबद्ध एक वाणिज्यिक पोत (Israeli ship) पर संदिग्‍ध ड्रोन से हमला होने की खबर है। इस हमले के कारण टेंकर में आग लग गई। इस आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लगभग बीस भारतीयों सहित चालक दल के सभी सदस्‍य सुरक्षित हैं।

यह घटना भारत के वेरावल से दो सौ किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में हुई। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्‍मेदरी नहीं ली है। लाल सागर में इस महत्‍वपूर्ण क्षेत्र में यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोही ड्रोन और मिसाइलों से हमले करते रहते है। इस्राइल और हमास के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से पोतों पर हमले शुरू हुए हैं।

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज इस वाणिज्यिक पोत की तरफ बढ रहे हैं। खबर है कि यह पोत पोरबंदर तट से दो सौ 17 नॉटिकल मील की दूरी पर है। तत्‍काल कार्रवाई के तहत भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्‍त पर तैनात भारतीय तटरक्षक बल के पोत आई सी जी एस विक्रम को एम वी चेम प्‍लूटो नामक इस पोत की तरफ रवाना कर दिया गया। भारतीय नौसेना के युद्ध पोत भी इस पोत की तरफ जा रहे हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार इस पोत में कच्‍चा तेल ले जाया जा रहा था और यह पोत सऊदी अरब के एक बंदरगाह से मंगलुरू आ रहा था। पोत पर आग लगने से उसके संचालन में दिक्‍कत आ रही है।

भारतीय नौसेना के समुद्र की निगरानी करने वाले विमान पी-81 ने वाणिज्यिक पोत एम वी चेम प्‍लूटो से संपर्क स्‍थापित कर लिया है। नौसेना अधिकारियों ने बताया कि पी-81 विमान को गोवा के आई एन एस हन्‍सा नौसेना हवाई अड्डे से भेजा गया।

  • Website Designing