कोरबा (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलाम रिजवी ने राज्य के इस्लाम धर्म के अनुयायियों से अपील करते हुए कहा है कि आने वाले त्योहार शब-ए-बारात पर घर पर ही रहकर इबादत की जाए। श्री रिजवी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और जरूरतमंदों की मदद को लेकर राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। पूरे देश में लाॅकडाउन है। इस बीमारी का फैलाव न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। ऐसी स्थिति शब-ए-बारात के मौके पर मस्जिदों व कब्रस्तानों में न पहुंचकर घरों पर ही इबादत की जाए। घरों से बाहर निकलना और लोगों से मिलने से संक्रमण का खतरा रहेगा, जो स्वंय के साथ पूरे परिवार के लिए घातक हो सकता है। राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जागरूक नागरिक बनते हुए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इधर, छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने राज्य की समस्त मस्जिद सहित मदरसा, कब्रस्तान, दरगाह समितियों के नाम पत्र जारी किया है। इस पत्र में समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे शब-ए-बारात पर मस्जिदों व कब्रस्तानों में लोगों को प्रवेश न दें। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सभी को मिलकर लड़ना होगा।