कोलकाता, 25 जनवरी। गुरुवार को जेबीसीसीआई- XI की मानकीकरण समिति की तकनीकी उप- समिति (टेक्निकल सब कमेटी) की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में डेटा एंट्री ऑपरेटर का पदनाम आईटी असिस्टेंट किए जाने को लेकर सहमति बनी। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक एन्ड टेलीकम्युनिकेशन कैडर स्कीम को मॉडिफाई करने, रासायनिक शास्त्र की स्नातक, मास्टर डिग्री होगी, उन्हें क्वालिटी कंट्रोल में काम करने की लिए चयनित किया करने पर सहमति बनाई गई।

स्टाफ नर्स का प्रवेश स्टाफ नर्स (प्रशिक्षु) के रूप में आर एंड एस ग्रेड सी में करने तथा प्रशिक्षण के एक वर्ष बाद उन्हें टी एंड एस ग्रेड सी में पुष्टि करने पर भी सहमति बनी है। ई एंड एम पर्सनल कैडर स्कीम, सिक्यूरिटी पर्सनल पर भी चर्चा की गई।

तकनीकी उप- समिति में चर्चा करने लाए गए बिन्दु मानकीकरण समिति में जाएंगे। इस समिति में इन बिन्दुओं पर गहन विमर्श होगा और निर्णय लिया जाएगा।

सीटू यूनियन से टेक्निकल सब कमेटी के सदस्य बीके पटेल ने बताया कि बैठक के लिए छह ऐजेण्डा निर्धारित किया गया था। श्री पटेल ने बताया कि सभी वर्गों की कैडर स्कीम रिव्यू करने पर सहमति बनी है। खासकर एनसीएल में कॅरियर ग्रोथ को लेकर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।

  • Website Designing