सिंगरौली, 31 जनवरी। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) परिवार ने बुधवार शाम 18वें सीएमडी भोला सिंह को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, जेसीसी सदस्यगण, सीएमओआई महासचिव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
खनन क्षेत्र में 38 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव रखने वाले श्री सिंह मानवीय दृष्टिकोण, विनम्रता, सौम्यता, स्पष्टवादिता, कर्तव्यनिष्ठ, दृढ़, स्पष्ट विचारक, शानदार व्याख्याता, प्रभावी क्रियान्वयक, राष्ट्रवादी अभियंता, कुशल उद्यमी, दूरदर्शी, स्वावलंबी, मजदूर हितैषी, दीर्घकालिक दृष्टिकोण, ईमानदार प्रतिबद्धता, सर्व सुलभ, विश्वसनीयता, उद्योग एवम् शैक्षणिक समन्वयक थे।
कार्यक्रम में बतौर सीएमडी अपने एनसीएल एवं सीसीएल के कार्यकाल के संस्मरण को विशेष रूप से साझा करते हुए उन्होने टीम एनसीएल को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने हेतु धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होनें सभी एनसीएल कर्मियों से देश हित में कोयले का आयात कम करने के लिए उत्पादन एवं प्रेषण पर विशेष बल देने का आह्वान किया।
कोयला क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होने विभागीय उत्पादकता पर विशेष ध्यान देते हुए सच्चे लगन व निरू स्वार्थ भाव से कार्य करने का मंत्र दिया। साथ ही उन्होंने एनसीएल में चल रही सभी एफएमसी परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने हेतु आह्वान किया। श्री सिंह ने टीम एनसीएल को निरंतर पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य करने, विभागीय उत्पादन को बढ़ाने, उत्पादकता, सुरक्षा, सौहार्दपूर्ण कार्य संस्कृति तथा ग्राहक प्रथम की भावना के साथ कार्य करने हेतु संदेश दिया।
समारोह में एनसीएल के निदेशकमंडल, जेसीसी सदस्य, एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएमडी श्री भोला सिंह से जुड़े अपने स्मरण एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
देश के प्रतिष्ठित प्प्ज्-खड़गपुर से खनन इंजीनियरिंग (बी.टेक-ऑनर्स) में स्नातक करने के उपरांत श्री भोला सिंह ने 1987 में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से ही ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 38 वर्षों के समृद्ध और व्यापक अनुभव के साथ उत्कृष्ट खनन इंजीनियर के रूप में उन्होंने एनसीएल के अतिरिक्त सीसीएल व रिलायंस पावर सासन जैसी प्रसिद्ध सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संगठनों में भी अतुलनीय योगदान दिया है ।
विगत 2 वर्षों से एनसीएल जैसी प्रतिष्ठित कोयला खनन मिनीरत्न कंपनी के मुखिया के रूप में श्री सिंह ने कठिन परिश्रम, नवाचार व समेकित प्रयास के बदौलत व्यावसायिक चुनौतियों को स्वर्णिम अवसरों में परिवर्तित कर दिया था स उनके नेतृत्व में एनसीएल ने दिसंबर, 2021 के मुक़ाबले वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर 2023 तक उत्पादन में 20.3: की वृद्धि व प्रेषण में 14.01% की वृद्धि हासिल की। अधिभार हटाव में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने पिछले 2 वर्षों में 43.66% की भारी वृद्धि हासिल की। श्री सिंह के नेतृत्व में एनसीएल ने भारी पूंजी निवेश कर हरित कोयला प्रेषण, व्यापक मशीनीकरण, सामाजिक संरचनाओं का विकास जैसे विभिन्न भविष्य उन्मुखी कार्यों को मूर्त रूप दिया है।
श्री सिंह ने अपने कार्यकाल में कोयले के हरित प्रेषण पर बल देते हुए विभिन्न फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर तेज़ी से कार्य किया एवं इसी कड़ी में कृष्णशिला सीएचपी, ब्लॉक-बी रेल कनेक्टिविटी के बाद जयंत सीएचपी व दुधिचुआ सीएचपी का कार्य पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम में एनसीएल के सभी कोयला क्षेत्रों के महाप्रबंधक, मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कर्मी भी उपस्थित रहे।
एनसीएल से जनवरी में सेवानिवृत्त हुए 81 कर्मी
बुधवार को एनसीएल से जनवरी माह में कुल 81 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। मुख्यालय से सीएमडी एनसीएल भोला सिंह सहित कुल 6 कर्मी सेवानिवृत्त हुए जिसमें से 2 अधिकारी व 4 कर्मचारी शामिल हैं। इसी कड़ी में एनसीएल की सभी इकाईयों व परियोजनाओं में भी भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।