कोरबा (आईपी न्यूज़)। लॉकडाउन में प्रदूषण भी दुबक गया है। कोरबा के जिन इलाकों में शाम के वक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार कर जाता था, वहां भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 3 अप्रेल की शाम 6 बजे कुसमुंडा इमलीछापर एरिया में AQI – 113 तथा दर्री- एनटीपीसी क्षेत्र में यह आंकड़ा 193 दर्ज हुआ। हालांकि यह आंकड़ा संतोषजनक नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के पूर्व के दिनों से इसमें काफी कमी आई है। देखें किस एरिया का AQI कितना रहा : ई
– दर्री एनटीपीसी : 193
– बालकोनगर : 92
– आरपी नगर : 72
– कुसमुंडा : 113
– बालको लालघाट : 72
– रविशंकर नगर : 90
– गेवरा माइंस भटोरा : 33
– टीपी नगर : 39
– खरमोरा : 51
कोरबा (आईपी न्यूज़)। लॉकडाउन में प्रदूषण भी दुबक गया है। कोरबा के जिन इलाकों में शाम के वक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार कर जाता था, वहां भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 3 अप्रेल की शाम 6 बजे कुसमुंडा इमलीछापर एरिया में AQI – 113 तथा दर्री- एनटीपीसी क्षेत्र में यह आंकड़ा 193 दर्ज हुआ। हालांकि यह आंकड़ा संतोषजनक नहीं है, लेकिन लॉकडाउन के पूर्व के दिनों से इसमें काफी कमी आई है। देखें किस एरिया का AQI कितना रहा :
– दर्री एनटीपीसी : 193
– बालकोनगर : 92
– आरपी नगर : 72
– कुसमुंडा : 113
– बालको लालघाट : 72
– रविशंकर नगर : 90
– गेवरा माइंस भटोरा : 33
– टीपी नगर : 39
– खरमोरा : 51
*कितना होना चाहिए एक्यूआई और पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर* :
देश में इंडियन नेशनल एअर क्वालिटी स्टैंडर्स बना हुआ है। इसके अनुसार 0-50 तक का एक्यूआई स्तर यानी स्थिति बहुत अच्छी है। 51-100 का स्तर संतोषजनक। 101- 200 का स्तर बताता है कि प्रदूषण बढ़ रहा है। 201- 300 का स्तर यानी स्थिति खराब। 301- 400 का लेवल बहुत खराब तथा 400 या इससे अधिक का स्तर प्रदूषण के गंभीर हालात को दर्शाता है। पीएम 2.5 का स्तर 0- 30 तक है तो वातावरण बहुत अच्छा है। 31- 60 संतोषजनक, 61- 90 प्रदूषण का दायरा बढ़ रहा है। 91- 120 खराब एवं 121- 250 बुहत खराब तथा 250 से अधिक का स्तर गंभीर स्थिति की श्रेणी में आता है। पीएम 10 का स्तर 0 से 50 बेहतर, 51- 100 संतोषजनक। 101- 250 प्रदूषण का बढ़ना, 251- 350 का स्तर खराब तथा 351- 430 का लेवल बहुत खराब। पीएम 10 का लेवल 430 के उपर हैं तो हालात गंभीर हैं।

  • Website Designing