बिलासपुर, 07 फरवरी। एन फ़्रेंकलिन जयकुमार द्वारा 7 फरवरी, 2024 को एसईसीएल (SECL) के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) का पदभार ग्रहण किया गया। श्री जयकुमार के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, शीर्ष प्रबंधन, सीवीओ, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्यों, कंपनी कल्याण मण्डल के सदस्यों, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।
इसे भी पढ़ें : कोयला खान भविष्य निधि संगठन : संशोधित पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ
एसईसीएल आने से पहले एन. फ्रैंकलिन जयकुमार एनएलसी इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक – कोयला समन्वय और परियोजना प्रमुख, तालाबीरा II और III ओसीपी, के रूप में कार्यरत थे। उनके पास कोयला उद्योग में भारत एवं विदेश में स्थित विभिन्न सरकारी एवं निजी कंपनियों में कोयला परियोजनाओं के विकास, संचालन एवं प्रबंधन के क्षेत्र काम करने का 31 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है।
इसे भी पढ़ें : CIL : मानकीकरण समिति की बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति
एन. फ्रैंकलिन जयकुमार ने वर्ष 1992 में इंजीनियरिंग कॉलेज, गिंडी, अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होने केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद से पर्यावरण इंजीनियरिंग और प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं अलगप्पा विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से एमबीए (मानव संसाधन प्रबंधन) की डिग्री भी अर्जित की है। इसके साथ ही उन्होने खान सुरक्षा महानिदेशालय से फ़र्स्ट क्लास माइन मैनेजर्स सर्टिफिकेट ऑफ कोंपिटेंसी भी अर्जित किया है।