कोरबा (आईपी न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से नया आह्वान किया है। उन्होंने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कोरोना को चुनौती देने के लिए देश से वक्त मांगा है। उन्होंने कहा है कि सभी 130 करोड़ देशवासी रात में 9 बजे घरों की सभी लाइट्स को बंद कर 9 मिनट अपने घरों की बालकनी, दरवाजे के बाहर एक दीया, टार्च की रोशनी या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलायें। ऐसा करके हम देश को संदेश दे सकते है कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोई भी अकेला नहीं है। पूरा देश एक साथ खड़ा है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क विजय मिश्रा ने बताया कि आम जनों ने संशय ब्यक्त किया है कि एकाएक विद्युत चलित उपकरणों के बंद होने से विद्युत प्रणाली पर प्रभाव पड़ सकता है। इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि पावर सेक्टर के एक्सपर्ट्स इंजीनियर ने अपना मत दिया है कि आमजन केवल अपने अपने घरों की लाइट्स ही बंद करें। अन्य बिजली के उपकरण जैसे कि पंखे, फ्रिज, एसी आदि चालू रखें। दरअसल एक्सपर्ट्स टीम का भी मानना है की लाइटों के साथ-साथ अन्य उपकरणों को एकाएक देशभर में बंद करने की स्थिति में विद्युत प्रणाली पर लोड कम ज्यादा हो सकता है। एकाएक सारे उपकरण बंद कर देने से राष्ट्रीय ग्रिड में असंतुलन आने का खतरा रहेगा। प्रधानमंत्री के आव्हान का पालन करते हुए केवल बल्ब, ट्यूबलाइट या अन्य प्रकाश देने वाले उपकरणों को ही बंद रखे।

  • Website Designing