बिलासपुर, 19 फरवरी। सोमवार को कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीपी पति एसईसीएल (SECL) सीईआरएल (CERL) रेल कॉरिडोर का जायजा लेने रायगढ़ क्षेत्र पहुंचे।
सबसे पहले वे छाल खदान पहुंचे जहां उन्होंने एफ़एमसी (फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी) के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्हांने टावर कार के जरिये सीईआरएल रेल कॉरिडोर के अंतर्गत बनाई जा रहीं सभी साइडिंग का भ्रमण कर रेल कॉरिडोर की निर्माण गतिविधियों का अवलोकन किया।
श्री पति ने एसईसीएल एवं सीईआरएल रेल कॉरिडोर के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक सभी परियोजना की प्रगति के बारे में जाना एवं बेहतर समन्वय के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
श्री पति ने पेलमा कोलियरीज के अधिकारियों के बैठक कर रायगढ़ क्षेत्र की पेलमा ओपनकास्ट खदान के संचालन की प्रगति के बारे में जाना। विदित हो कि पिछले वर्ष (एसईसीएल) ने रायगढ़ क्षेत्र में स्थित पेलमा ओपनकास्ट खदान को एमडीओ मोड पर संचालित करने के लिए पेलमा कोलियरीज के साथ समझौता किया है।
दौरे के दौरान निदेशक (वित्त) जी श्रीनिवासन, सीईआरएल/सीईडबल्यूआरएल सीईओ रवि वल्लुरी, क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ हेमंत शरद पांडे, एवं अन्य अधिकारीगण साथ रहे।