कोरबा (आईपी न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक और मरीज ठीक हो गया है। यह मरीज कोरबा का युवक है। हालांकि मरीज को अभी एम्स, रायपुर से डिस्चार्ज नहीं किया गया है, इसकी तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। राज्य में अब तक कुल 9 मरीज ठीक हो चुके हैं। केवल एक मरीज का उपचार चल रहा है, यह मरीज भी कोरबा से एम्स में दाखिल किया गया है।