नई दिल्ली, 19 मार्च। मार्च से ही सेवानिवृत्त कोयला कामगारों को एक हजार रुपए न्यूनतम पेंशन मिलने लगेगी। कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को इस संदर्भ में प्रक्रिया प्रारंभ करने निर्देशित किया है।
यहां बताना होगा कि एक हजार रुपए न्यूनतम पेंशन के ट्रस्टी बोर्ड के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी। 8 मार्च को इस हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एक हजार रुपए न्यूनतम पेंशन का लाभ 1.2 लाख रिटायर कोयला कामगारों को मिलेगा।