नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस के मरीज और क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने इस एडवाइजरी में कहा है कि कोविड-19 के मरीजों के नाम और पते का खुलासा सोशल मीडिया पर कभी न करें। इसके अलावा सरकार ने क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के नाम और पते के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा नहीं करने की सलाह दी है।