WCL में आज खनन संविदा (Mining Contract) विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी तथा निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह ने किया।

उल्लेखनीय है कि सतर्कता विभाग, CIL द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर द्विवेदी तथा  ए. के. सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कंपनी के संविदा संबंधित कार्यों के दौरान गलतियों से बचने के लिए सभी को निरंतर सीखते रहने की जरूरत पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथि वक्ता महाप्रबंधक (CMC), SECL सी. के. साहू ने विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया।

उन्होंने खनन संविदा के सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रशासन/मांसवि/जनसंपर्क/सुरक्षा) पी नरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (सीएमसी)  ए. पी. सिंह प्रमुखता से उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में कंपनी के 35 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया है।

  • Website Designing