भारत सरकार की मिनिरत्न कम्पनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान (एसएमपी) विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। 6 मई से 11 मई तक आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एनसीएल कर्मियों को सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने के लिए जागरूक करना रहा।
इस दौरान पूर्व उप महानिदेशक, डीजीएमएस और सीआईएल के सुरक्षा सलाहकार, एस. के. दत्ता द्वारा सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों से 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवम् कोयला खदान नियमावली 2017 में सुरक्षा प्रबंधन नियोजन के समावेशन व इसकी उपयोगिता, सुरक्षा प्रबंधन नियोजन का निर्माण व परिभाषा, कोयला खदानों में सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली का महत्व व इसके घटक, दुर्घटना निवारक एवम् दुर्घटना निर्धारण प्रबंधन व इसका विश्लेषण, सुरक्षा प्रबंधन की सीमाएं, शून्य क्षति दक्षता, रिस्क मैनेजमेंट, रिस्क असेसमेंट व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान अर्जन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने खदान क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने हेतु विचार भी साझा किए।