BMS K Lakshma Reddy
BMS K Lakshma Reddy

नई दिल्ली, 22 जून। कोल इंडिया (CIL) और अनुषांगिक कपंनियों के नियमित और ठेका कामगारों को दुर्घटना बीमा का लाभ देने की मांग की गई है। इस संदर्भ में भारतीय मजदूर संघ (BMS) के कोल प्रभारी एवं सीआईएल अपेक्स जेसीसी सदस्य के. लक्ष्मा रेड्डी ने चेयरमैन को पत्र लिखा है।

श्री रेड्डी ने पत्र में कहा है कि हाल ही में सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लाभार्थ जीवन बीमा योजना के अंतर्गत कुछ बैंकरों के साथ समझौता किया है, जिसके तहत प्रत्येक स्थायी कर्मचारी का एक करोड़ और प्रत्येक ठेका कर्मचारी का 40 लाख का दुर्घटना बीमा शून्य प्रीमियम के साथ किया जा रहा है।

बीएमएस नेता ने कहा कि सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की उनके कर्मचारियों के हितार्थ की गई यह एक सराहनीय पहल है तथा इस प्रकार की व्यवस्था का अनुकरण कोल इंडिया और उसकी अनुषांगिक कंपनियों में भी बैंकरों से संपर्क स्थापित कर नियमित और ठेका कर्मचारियों के हितार्थ किया जा सकता है।

  • Website Designing