नई दिल्ली, 08 जुलाई। देश की निजी सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान में की गई बढ़ोतरी से ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इधर, भारती एअरटेल (Bharati Airtel) प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व के मामले में जियो से आगे निकल गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व जियो (Jio) से 15 फीसदी ज़्यादा है। एअरटेल का प्रति यूजर्स औसत रेवन्यू 209 रुपए है, जबकि जियो का 181 रुपए। इसी तरह वाडाफोन आइडिया लिमिटेड का प्रति यूजर्स औसत रेवन्यू 146 रुपए है।
मार्केट शेयर के मामले में जियो 40.1 प्रतिशत के साथ देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी है। एअरटेल का मार्केट शेयर 33 फीसदी है। वाडाफोन आइडिया लिमिटेड का मार्केट शेयर 18.9 तथा अन्य का 9.3 प्रतिशत है।