कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से की जा रही है। विभाग ने डिंगापुर के नये ईएसआईसी अस्पताल में 100 बिस्तरों वाला विशेष कोविड हाॅस्पिटल बनाया जाना प्रस्तावित किया है। आज स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डा.सी.आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में राज्य स्तरीय दल ने इस अस्पताल के लिए मौके पर पहुंचकर जायजा लिया किया और जरूरी व्यवस्थाएं देखीं। कोरबा जिले में कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए की गई अब तक की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे इस विशेष दल ने इससे पहले कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की मौजूदगी में स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण और उसके बाद बने मौजूदा हालातों की भी समीक्षा की । कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने किये गये कार्यों और प्रयासों की जानकारी दी। दल ने विशेष कोविड अस्पताल स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये इंतजामों पर संतुष्टि जाहिर की। इस दल में स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी विलास संदीपान भोस्कर, इंटेसिविस्ट डाक्टर सुंदरानी सहित उप निदेशक आसिम खान भी शामिल रहे।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने विशेष सचिव श्री प्रसन्ना को बताया कि कोविड अस्पताल स्थापित करने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही है। अभी तक 50 बिस्तरों के साथ तीन वेंटिलेटर भी यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिये गये हैं। प्रतिदिन छह डाक्टरों को मरीजों के इलाज के लिए ड्यूटी पर लगाया जायेगा। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षित मेडिकल स्पेशलिस्ट के साथ 12 नर्सिंग स्टाफ और चार वार्ड ब्वाय भी यहां ड्यूटी देंगे। श्रीमती कौशल ने बताया कि इस अस्पताल में सभी जरूरी दवाइयां, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि की पर्याप्त संख्या में पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। दवाओं के वितरण के लिए एक फार्मासिस्ट भी यहां उपलब्ध रहेगा। इलाज के दौरान निकलने वाले संवेदनशील संक्रमित मेडिकल वेस्ट के उचित निपटान के लिए अलग-अलग डस्टबीन भी पूरी सावधानी के साथ रखे गये हैं। प्रतिदिन मेडिकल वेस्ट को अस्पताल से हटाने के लिए विशेष वाहन की भी व्यवस्था की गई है।

  • Website Designing