रायपुर, 28 जुलाई। कोयला उत्पादन (Coal Production) की दृष्टि से छतीसगढ़ एक महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य में पब्लिक सेक्टर की कंपनी एसईसीएल के अलवा कैप्टिव एवं वाणिज्यिक नीलामी (Captive & Commercial) के तहत आंबटित की गई खदानों से कोयला उत्पादन हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : कोयले की रायल्टी से छत्तीसगढ़ को 5 साल में 3285 करोड़ रुपए मिले

वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कैप्टिव एवं वाणिज्यिक खदानों से 31.47 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज हुआ। 2022- 23 में 27.78 मिलियन टन उत्पादन हुआ था। वर्तमान में राज्य में कैप्टिव एवं वाणिज्यिक स्तर के 10 कोल ब्लॉक से उत्पादन हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने इंटर्नशिप का मानदेय बढ़ाया, अब इतने रुपए मिलेंगे

देखें कोल ब्लॉक्स एवं कंपनी :

1. तलाईपल्ली : एनटीपीसी लिमिटेड
2. गारे पालमा सेक्टर- iii : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
3. परसा ईस्ट एंड कांता बसन : राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
4. गारे पालमा iv/4 : हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड
5. गारे पालमा iv/8 : अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड
6. चोटिया : भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड
7. गारे पालमा iv/7 : शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड
8. गारे पालमा iv/1 : जिंदल पॉवर लिमिटेड
9. गारे पालमा iv/6 : जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड
10. गारे पालमा iv/2 एवं iv/3 : जिंदल पॉवर लिमिटेड

  • Website Designing