कोलकाता, 29 जुलाई। सेवानिवृत कोयला मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कोल इंडिया (Coal India) के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की कैप्टिव एवं कमॅर्शियल माइंस, जहां से हो रहा कोयला उत्पादन

प्रतिनिधि मंडल ने सीपीआरएमएस (एन ई) के कई प्रावधानों से सेवानिवृत कर्मियों को होने वाली असुविधाओं को लेकर निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराया।

इसी तरह स्मार्ट कार्ड, कैशलेश सुविधा, आनलाइन पोर्टल एवं नवीनीकरण व्यवस्था, ट्रांजीट हाउस सुविधा, पेंशन रिवीजन तथा 01.01.2017 से अधिकारियों के समान बीस लाख सीलिंग मानकर ग्रेजुअटी भुगतान आदि विषय को लेकर निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन से वार्ता की गई।

इसे भी पढ़ें : अंतर- मंत्रालयी समिति गैर- जरूरी कोयला आयात पर रखेगी नजर

प्रतिनिधि मंडल में महेन्द्र प्रताप सिंह, बीके राय, शंकर कूंडू, बिन्देश्वरी प्रसाद, शम्भू विश्वकर्मा तथा रमेश बल्लेवार सम्म्लित थे।

  • Website Designing