नई दिल्ली, 30 जुलाई। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के सीएमडी के पद के लिए सतीश झा के नाम की अनुशंसा की गई है।

इसे भी पढ़ें : इन तीन राज्यों में है देश के कुल भंडार का 70 फीसदी कोयला, देखें राज्यवार आंकड़े :

30 जुलाई को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने साक्षात्कार का परिणाम जारी किया। पीईएसबी ने इसी साल 26 फरवरी को ईसीएल सीएमडी के लिए विज्ञापन जारी किया था। ईसीएल का सीएमडी बनने के लिए अलग- अलग कंपनियों से 10 अधिकारियों ने साक्षात्कार में भागीदारी की थी।

लोक उद्यम चयन बोर्ड ने सतीश झा के नाम की अनुशंसा की। श्री झा वर्तमान में कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी सीएमपीडीआई में निदेशक (टेक्नीकल, प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) के पद पर कार्यरत हैं।

इसे भी पढ़ें : सेवानिवृत कोयला मजदूर संघ की CIL DP विनय रंजन से वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ईसीएल के सीएमडी का प्रभार समीरन दत्ता संभाल रहे हैं। श्री दत्ता बीसीसीएल के सीएमडी हैं। उन्हें दिसम्बर, 2023 को ईसीएल के सीएमडी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।

  • Website Designing