कोरबा (आईपी न्यूज)। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना के हाॅटस्पाॅट बने कटघोरा पर नजर रखे हुए हैं। श्री अग्रवाल की पहल पर ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कटघोरा के लिए चार सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव श्री प्रसन्ना के नेतृत्व में कोरबा और कटघोरा का दौरा का हालात का जायजा लेने के साथ ही वापसी से पहले राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल से मुलाकात की। इधर, श्री अग्रवाल ने बताया कि नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल को कोविड- 19 हाॅस्पिटल के रूप में तैयार किया गया है। यहां पर सौ बिस्तरों की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है। पांच वेंटिलेटर उपलब्ध हो चुके हैं। कटघोरा में 948 व्यक्तियों के सेंपल लिए जा चुके हैं। इसकी प्रक्रिया चल रही है।